अवसरों को पहचानना सीखें
अवसरों को पहचानना सीखें नमस्कार दोस्तो, मैं प्रसन्नजीत लकङा हिन्दी अंग्रेजी लेख लिखना पसंद करता हूं जिसमें वास्तविकता भरी होती है तथा कुछ बेहतर सीख देने की कोशिश रहती ताकि जो भी हमें पढ़े उसे आगे बढ़ने का जाने रास्ता मिले कहने का मतलब कुछ लोग अपनी मंजिल और मकसद है क्या पहचान नही पाते और जीवन के विडम्बनाओं में घिर जाते हैं । आज के इस लेख में मैं आने वाले अवसरों को पहचानने की सलाह तथा सीख देना चाहता हूं जिससे युवा वर्ग विद्यार्थी जो नौकरी खोजते रहते हैं और उसके लिये तैयारी करते हैं और कुछ लोग तैयारी भी नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें पता ही नही होता कि उन्हे किस तरह आगे बढ़ने की रास्ता तय करनी है पहली बात यह समझ लें कि इस दुनिया में रास्ते की कमी नही है ये दुनिया अवसरों से भरी है । इसलिये खूद को कमजोर नही बल्कि काबिल बनायें खूद को आने वाले अवसरों के लिये तैयार करें लेकिन एक बात लाजमी है कि आखिर आप पहचानोगे कैसे की आने वाले कल किस ओर जा रहा है ? "अपने आप को थोङा शांत रखें चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो अपने क्रोध को काबू में रखें भरोसे पर कायम रहें" मैं कुछ बेहतरीन उद...