Posts

Showing posts with the label Mi lifestyle

अवसरों को पहचानना सीखें

Image
अवसरों को पहचानना सीखें  नमस्कार दोस्तो, मैं प्रसन्नजीत लकङा हिन्दी अंग्रेजी लेख लिखना पसंद करता हूं जिसमें वास्तविकता भरी होती है तथा कुछ बेहतर सीख देने की कोशिश रहती ताकि जो भी हमें पढ़े उसे आगे बढ़ने का जाने रास्ता मिले कहने का मतलब कुछ लोग अपनी मंजिल और मकसद है क्या पहचान नही पाते और जीवन के विडम्बनाओं में घिर जाते हैं । आज के इस लेख में मैं आने वाले अवसरों को पहचानने की सलाह तथा सीख देना चाहता हूं जिससे युवा वर्ग विद्यार्थी जो नौकरी खोजते रहते हैं और उसके लिये तैयारी करते हैं और कुछ  लोग तैयारी भी नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें पता ही नही होता कि उन्हे किस तरह आगे बढ़ने की रास्ता तय करनी है पहली बात यह समझ लें कि इस दुनिया में रास्ते की कमी नही है ये दुनिया अवसरों से भरी है । इसलिये खूद को कमजोर नही बल्कि काबिल बनायें खूद को आने वाले अवसरों के लिये तैयार करें लेकिन एक बात लाजमी है कि आखिर आप पहचानोगे कैसे की आने वाले कल किस ओर जा रहा है ? "अपने आप को थोङा शांत रखें चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो अपने क्रोध को काबू में रखें भरोसे पर कायम रहें" मैं कुछ बेहतरीन उद...

*Mi-lifestyle ही क्यों करना चाहिये?*

नमस्कार दोस्तो, मैं प्रसन्नजीत लाकरा रियलिटी से जुड़ी आरटीकल लिखना पसंद करता हूँ जिससे पाठकों को कुछ न कुछ सीख या सही जानकारी मिल सके क्योंकि हमारा उद्देश्य केवल लिखना नही होता वरन जो पाठक चाहता है उसकी जरूरत के मुताबिक आरटीकल लिखते हैं ताकि उनके मन में जो सवाल हो उनका उत्तर जान सकें। इसलिये हमें फॉलो करना न भूलें ताकि आप ऐसे सही जानकारी पा सकें जिससे आपके जिन्दगी में बदलाव आ सके । इस आरटीकल में Mi-Lifestyle Marketing Globle Pvt.Ltd  ही क्यों करना चाहिए इस विषय में विस्तार से बताने वाले हैं इसलिए इस आरटीकल को अंत तक जरूर पढें ताकि बेहतर तरीके से समझ सकें । Mi- lifestyle  क्या है? यह एक डायरेक्ट सेलिंग कम्पनी है यह भारत की सभी  डायरेक्ट सेलिंग कम्पनी में प्रथम स्थान पर है तथा सबसे विश्वसनीय भी है। इस कंपनी की प्रथम श्रेणी में होने की कुछ खास वजह है मतलब इस कम्पनी से जो भी ग्राहक व कर्मचारी की चाहत होती है आम लोगों के कई सपने होते हैं चाहे गरीब हो या अमीर पढे लिखे हो या अनपढ़ हर कोई इस कम्पनी के माध्यम से अपना हर सपना पूरा कर सकते हैं यही कारण है कि यह कम्पनी भारत...