मुश्किलों को धकेलकर आगे निकलते जा रहा हूं
"उन सभी रूकावटों को धकेलकर आगे निकलते जा रहा हूं और मुश्किलों को मंजिलों की सीढ़ियाँ बनाते जा रहा हूं" मुश्किलें कह लो या कठिनाईयां हमारे जीवन में होना तय है यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह जीवन जीना चाहते हैं आप एक शांत और खूबसूरत जीवन बीताना चाहते हैं तो उसके लिये आपको खूद को विनम्र बनाना होगा तथा आपको जीवन की कठिनाईयों से निपटने के लिये उन सभी जरूरी चीजों को सीखना होगा ताकि आप हर विपरीत परिवर्तन में अपना अस्तित्व कायम रख सको और कही भी आपना अस्तित्व बनाने के लिये तैयार रहें । मेरा कहने का मतलब आप अपने में उन सभी जरूरी हुनर सीख लें जो हमारे भविष्य में काम आयेंगे तथा वर्तमान में हम उन सभी अवसरों के काबिल बनें जिनसे हमारे जीवन की आर्थिक और परिवारिक स्थिति को कभी बिगड़ने नहीं देता बल्कि हम कायम रहते हैं तो समझ गये होंगे दोस्तो कि आखिर में मैं आप लोगों से क्या कहना चाहता हूं जीवन में आगे बढ़ना बहुत अच्छी बात है । मगर हम किस तरिके से किस सोच के साथ आगे बढ़ते हैं वो हमारे लिये बहुत मायने रखता है इसलिये हमें सही सोच तथा कर्तव्य पर कायम रहकर ही अपना मंजिल की राह चुनना च...