Posts

Showing posts with the label English poem

दीये जल उठे मेरे आंगन में /दीपावली मोटिवेशन

Image
मैंने दीये खरीदे ही नही थे कि मैं जलाता लेकिन ऐसा क्या हुआ कि मेरे आंगन मे दीप जगमगा रहा था? "दीपावली का त्योहार सार्थक साबित हुआ"  हेलों दोस्तो! सबको दीपावली की हार्दिक बधाई दिल से, इस दीपावली में मेरे जीवन में कुछ ऐसा हुआ कि मैं न चाह कर भी उन्हे ग्रीन सिग्नल देने से  न रोक सकूं खूद को इस दीपावली में मुझे खुशी का अलग नजारा दिखाई दिया न बल्कि देखने को मिला बल्कि मुझे बेहद खुशी भी हुई। कौन सा पल था  ऐसा दीपावली में क्या होता है कि हम खुश होते हैं कौन सा पल होना चाहिये कि हमें खुशी मिले हम खुश महसूस करें "सच्ची मायने में दीपावली सार्थक सिध्द हुआ" अब मैं बता ही देता हूं कि वो कौन सा तत्थ या पल था जो दीपावली को सार्थक सिध्द करता है । वैसे तो दीपावली का त्यौहार "सत्य की बुराई पर जीत का प्रतीक" तथा "प्रकाश का अंधकार से विजय का प्रतीक" माना जाता है इसलिये यह भारत देश का सबसे बङा त्यौहार है जिसे न केवल हिन्दू लोग अपितु पूरे विश्व के अलग अलग जाती के लोग इस त्यौहार को मनाते हैं । इस दीपावली में मेरे घर में न कोई स्त्री थी कि मेरे आंगन में दिये...

अवसरों को पहचानना सीखें

Image
अवसरों को पहचानना सीखें  नमस्कार दोस्तो, मैं प्रसन्नजीत लकङा हिन्दी अंग्रेजी लेख लिखना पसंद करता हूं जिसमें वास्तविकता भरी होती है तथा कुछ बेहतर सीख देने की कोशिश रहती ताकि जो भी हमें पढ़े उसे आगे बढ़ने का जाने रास्ता मिले कहने का मतलब कुछ लोग अपनी मंजिल और मकसद है क्या पहचान नही पाते और जीवन के विडम्बनाओं में घिर जाते हैं । आज के इस लेख में मैं आने वाले अवसरों को पहचानने की सलाह तथा सीख देना चाहता हूं जिससे युवा वर्ग विद्यार्थी जो नौकरी खोजते रहते हैं और उसके लिये तैयारी करते हैं और कुछ  लोग तैयारी भी नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें पता ही नही होता कि उन्हे किस तरह आगे बढ़ने की रास्ता तय करनी है पहली बात यह समझ लें कि इस दुनिया में रास्ते की कमी नही है ये दुनिया अवसरों से भरी है । इसलिये खूद को कमजोर नही बल्कि काबिल बनायें खूद को आने वाले अवसरों के लिये तैयार करें लेकिन एक बात लाजमी है कि आखिर आप पहचानोगे कैसे की आने वाले कल किस ओर जा रहा है ? "अपने आप को थोङा शांत रखें चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो अपने क्रोध को काबू में रखें भरोसे पर कायम रहें" मैं कुछ बेहतरीन उद...

I love you Dady

Image
"I love you dedy ,I love you mom I love you father,I love you mother" "I love you sister,I love you brother I love you grand mother,I love you grand father" "I love you all...3 My family members" "I love you all,My family members"