दीये जल उठे मेरे आंगन में /दीपावली मोटिवेशन
मैंने दीये खरीदे ही नही थे कि मैं जलाता लेकिन ऐसा क्या हुआ कि मेरे आंगन मे दीप जगमगा रहा था? "दीपावली का त्योहार सार्थक साबित हुआ" हेलों दोस्तो! सबको दीपावली की हार्दिक बधाई दिल से, इस दीपावली में मेरे जीवन में कुछ ऐसा हुआ कि मैं न चाह कर भी उन्हे ग्रीन सिग्नल देने से न रोक सकूं खूद को इस दीपावली में मुझे खुशी का अलग नजारा दिखाई दिया न बल्कि देखने को मिला बल्कि मुझे बेहद खुशी भी हुई। कौन सा पल था ऐसा दीपावली में क्या होता है कि हम खुश होते हैं कौन सा पल होना चाहिये कि हमें खुशी मिले हम खुश महसूस करें "सच्ची मायने में दीपावली सार्थक सिध्द हुआ" अब मैं बता ही देता हूं कि वो कौन सा तत्थ या पल था जो दीपावली को सार्थक सिध्द करता है । वैसे तो दीपावली का त्यौहार "सत्य की बुराई पर जीत का प्रतीक" तथा "प्रकाश का अंधकार से विजय का प्रतीक" माना जाता है इसलिये यह भारत देश का सबसे बङा त्यौहार है जिसे न केवल हिन्दू लोग अपितु पूरे विश्व के अलग अलग जाती के लोग इस त्यौहार को मनाते हैं । इस दीपावली में मेरे घर में न कोई स्त्री थी कि मेरे आंगन में दिये...