उसूल को जीने का सही तरीका जानिये
"उसूल को जीना सीखें" नमस्कार दोस्तो, मैं प्रसन्नजीत लकड़ा वास्तविकता से जुड़ी बेहतरीन अनुभव को लिखता हूं जिससे पाठकों को कुछ नयी सीख नयी राह मिल सके । उसूल क्या है? उसूल किसी व्यक्ति के जीने का तरिका होता है याने यह उनके जीवन का चरित्र होता है जो अस्तित्व को कायम रखता है यह दो तरह की हो सकती है एक अच्छाई के प्रति तथा सच्चाई के प्रति दूसरा बुराई के प्रति तथा झुठ मिथ्या के प्रति । उसूल असल में हमारी जिन्दगी का चरित्र होता है जो व्यक्ति जिस चरित्र के साथ जीवन व्यापन करता है वह उसका उसूल हो जाता है उसूल को किस तरह जीना चाहिये जानने के लिये यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें। उसूल याने हमारा जीने का तरिका यह दो प्रकार से होता है एक सकारात्मक विचार के प्रति एक नकारात्मक विचार के प्रति याने मानव जिस विचार के साथ जीता है वह उसकी जिन्दगी का उसूल बन जाता है । उसूल को जीने का सही तरीका जानिये उसूल को जीना अधिकतर मानव जिन्दगी नही जानती हैं केवल अपने रोजमर्रा जीवन के भाग दौङ मे ही जी रहे होते हैं लेकिन बता दूं कि ऐसे लोग अपना उसूल को जीना नही जानते बल्कि जैसा चल रहा है वैसा ही जीवन ...