Posts

Showing posts with the label उसूल को जीना सीखें

ऐन्डरोईड फोन से रोज 3000-3,00,000 तक कमायें

Image
दोस्तो यदि आप विद्यार्थी हो या हाऊस वाईफ हो या कहीं पर जोब करते हो याने आप अपने कोई भी काम करने के बावजूद आप कुछ ऐसा करना चाहते हो कि आप कुछ एक्ट्रा इनकम हो जाये । हो भी क्यों नहीं महंगाई और जरूरते  उतनी ही ज्यादा है लगता है कि केवल हम मेहनत किये जा रहें हैं लेकिन हमारे पैसे बढ़ नहीं रहे बल्कि तरह तरह के खर्च हो जाते हैं ऐसी स्थिति में हम डिप्रेशन में चले जाते हैं और हमारा मानसिक स्थिति तनाव से भरी रहती है । लेकिन अब जो कोई भी ऐसी स्थिति में हो अब उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है हम आज एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बता रहें हैं जहां से हर कोई आसानी से अपना स्मार्ट फोन व इंटरनेट का उपयोग करके कमा सकते हैं फ्री में केवल आपको थोङा मेहनत करना है और रोज 3000 से 3,00,000 तक कमाई कर सकते हो । यहाँ पर क्लिक करें और Ysense पर जायें जी हाँ दोस्तो रियल आप  Ysense प्लेटफार्म से आप रोज आधा घण्टा काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हो केवल आपके पास स्मार्ट फोन व इंटरनेट होना चाहिये विद्यार्थी और हाऊस वाईफ जो कोई भी ओनलाईन अर्निंग करना चाहते हैं उनके लिये सबसे बढ़िया अवसर है । Ysense ...

उसूल को जीने का सही तरीका जानिये

"उसूल को जीना सीखें" नमस्कार दोस्तो, मैं प्रसन्नजीत लकड़ा वास्तविकता से जुड़ी बेहतरीन अनुभव को लिखता हूं जिससे पाठकों को कुछ नयी सीख नयी राह मिल सके । उसूल क्या है? उसूल किसी व्यक्ति के जीने का तरिका होता है याने यह उनके जीवन का चरित्र होता है जो अस्तित्व को कायम रखता है यह दो तरह की हो सकती है एक अच्छाई के प्रति तथा सच्चाई के प्रति दूसरा बुराई के प्रति तथा झुठ मिथ्या के प्रति । उसूल असल में हमारी जिन्दगी का चरित्र होता है जो व्यक्ति जिस चरित्र के साथ जीवन व्यापन करता है वह उसका उसूल हो जाता है उसूल को किस  तरह जीना चाहिये जानने के लिये यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें। उसूल याने हमारा जीने का तरिका यह दो प्रकार से होता है एक सकारात्मक विचार के प्रति एक नकारात्मक विचार के प्रति याने मानव जिस विचार के साथ जीता है वह उसकी जिन्दगी का उसूल बन जाता है । उसूल को जीने का सही तरीका जानिये उसूल को जीना अधिकतर मानव जिन्दगी नही जानती हैं केवल अपने रोजमर्रा जीवन के भाग दौङ मे ही जी रहे होते हैं लेकिन बता दूं कि ऐसे लोग अपना उसूल को जीना नही जानते बल्कि जैसा चल रहा है वैसा ही जीवन ...