मुश्किलों को धकेलकर आगे निकलते जा रहा हूं

 "उन सभी रूकावटों को धकेलकर आगे निकलते जा रहा हूं और मुश्किलों को मंजिलों की सीढ़ियाँ बनाते जा रहा हूं"

मुश्किलें कह लो या कठिनाईयां हमारे जीवन में होना तय है यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह जीवन जीना चाहते हैं आप एक शांत और खूबसूरत जीवन बीताना चाहते हैं तो उसके लिये आपको खूद को विनम्र बनाना होगा तथा आपको जीवन की कठिनाईयों से निपटने के लिये उन सभी जरूरी चीजों को सीखना होगा ताकि आप हर विपरीत परिवर्तन में अपना अस्तित्व कायम रख सको और कही भी आपना अस्तित्व बनाने के लिये तैयार रहें ।

मेरा कहने का मतलब आप अपने में उन सभी जरूरी हुनर सीख लें जो हमारे भविष्य में काम आयेंगे तथा वर्तमान में हम उन सभी अवसरों के काबिल बनें जिनसे हमारे जीवन की आर्थिक और परिवारिक स्थिति को कभी बिगड़ने नहीं देता बल्कि हम कायम रहते हैं तो समझ गये होंगे दोस्तो कि आखिर में मैं आप लोगों से क्या कहना चाहता हूं जीवन में आगे बढ़ना बहुत अच्छी बात है ।

मगर हम किस तरिके से किस सोच के साथ आगे बढ़ते हैं वो हमारे लिये बहुत मायने रखता है इसलिये हमें सही सोच तथा कर्तव्य पर कायम रहकर ही अपना मंजिल की राह चुनना चाहिये बेवजह बिना सोचे समझे ऐसा काम ना ही करें जिनसे आने वाला या आज का आधा दिन हमारे लिये बहुत निराश भरा हो कठिनाई हमारे जीने के तरिके तथा हमारे व्दारा बनाये गये रिश्ते तथा व्यवहार पर निर्भर करता है ।

बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं तो समझ लीजिये कि आपकी मुसीबत या कठिनाईयां यही से शुरू होगी इसलिये कहिये वैसे ही जैसे कि आप करते हैं या कर सकते हैं आप जैसे करते नहीं न कर पातें हैं ऐसा ना ही कहें तो बेहतर होगा क्योंकि कथनी और करनी में फर्क आता है तो अच्छे अच्छे बनी बसायी मंजिलें टूटकर गिर जाती है और जो भी पहचान बन गई होती है उससे ज्यादा अवहेलना झेलनी पङती है ।

कहने का मतलब जब आप किसी को भरोसा देते हैं या प्रेम करते हैं तो आपको उनका भरोसा और प्रेम कायम रखना चाहिये यह न केवल रिश्ते और प्यार मोहब्बत की बात है बल्कि ये हमारे उन सभी दिनचर्या पर होती है जहां से हम उठकर हम अपने अपने दफ्तरों में जाकर अपना कार्य पर मन लगाते हैं ये सभी बातें हमारे काम काज से लेकर रिश्ते परिवार तथा एक दुसरे से जुङा है जिससे हमारे जीवन किसी न किसी रूप से हम एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।

यदि आप एक अच्छे और विनम्र व्यक्ति हैं तो शुरुआत में भले ही आपका मजाक क्यों न बनायें लोग लेकिन वास्तविकता जब दिखती बङे से बङे मालिक भी उन जैसे व्यक्तियों का का कदर करते हैं उन्से हमेशा सभ्यता से पेश करने की कोशिश करते हैं क्योंकि एक मालिक को अपने सभी कर्मचारी का व्यवहार तथा काम करने का तरीका पता होता है ।

जीवन में परेशानियां तो कई आती है जाती है बस आपको ध्यान रखना है कि आपके व्दारा कोई ऐसा काम न हो जाये जिससे आपका मन विचलित हो या आपका विश्वास में कमी न आये क्योंकि जब मन में उदासी छाती है तब हमें पता नहीं होता कि आखिर हमें क्या करना चाहिये और क्या नही सब कुछ हमारे व्दारा किये जाने वाले कर्मो तथा व्यवहार पर निर्भर करता हैं ।

मेरी जीवन में भी कई बार विपरीत परिवर्तन आये जिस वजह से मैं भी बहुत ही निराश और बैचैन महसूस करता था लेकिन मैं  धीरे-धीरे सीख कर खूद को उस काबिल बनाया जिसमें एक व्यक्तित्व की अलग पहचान मिलता है ।

मैंने खामोशी से सभी बैचैनियों को इस प्रकार जीया और सीखा कि मुझमें अब किसी भी तरह की समस्या नहीं झेलनी पङती बल्कि हर परिस्थिति के लिये तत्पर रह कर काम कर लेता हूं और यही अंदाज को देखकर मुझसे जुङे लोग और साथी मेरी सराहना करते हैं मैंने अपने जीवन में बहुत बङे काम तो नही किया है मगर छोटे छोटे कामों को में गतिशीलता लाना बेहतर सीखा है जिसवजह से जहां भी मैं काम करता हूं लोग हर जिम्मेदारी भरा काम मुझे सौप दिया करते हैं ।

क्योंकि उन्हें पता होता है कि उनका जिम्मेदारी भरा काम कौर कर सकता है मैनें खूद के अंदर की कमियों तराशना सीखा और उसी में शुध्दता लाना सीखा जिस वजह से आज मैं हर तरह की कठिनता से उभर कर निकल जाता हूं और मेरा यकीन कायम रहता है लोग सराहना करते राह जाते हैं और शुरूआती दौर में कहें गये कुछ बेतुकी बातों को यादकर खूद को एक आईने में देखते हुये महसूस करते हैं ।

जिन्दगी का  बेहतरीन सफर करना चाहते हैं भरोसा और प्रेम भरा जीवन चाहते हैं तो उसके लिये खूद को तराशना सीखना होगा और कुछ बेहतरीन सीख तथा आत्मविश्वास से उभरने के लिये हमें हमेशा पढ़ते रहें।

_PrasanjeeT LakrA_





Comments

Popular posts from this blog

How to earn $100 using free sortner?

One of the best apps to earn instantly-Earn per day 3000 RS

Top one genuine free online earning site-Earn per day $100 or more

जब तक मैं खूद हार न मान लूं मुझे कोई हरा नहीं सकता

How to come back in your relationship?

If you had one of these digital currencies you would have $65,781.70USD

Royal Club is hiring for worldwide online gaming & prediction platform