तुम ही हो बंधु /lyrics


यारा तेरे सदके इश्क़ सिखा मैं तो आयी जग तज के इश्क़ सिखा मैं तो यारा तेरे सदके इश्क़ सिखा मैं तो आयी जग तज के इश्क़ सिखा जब यार करे परवाह मेरी मुझे क्या परवाह इस दुनिया कि जग मुझपे लगाए पाबंदी मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया कि तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं Every time every minute all the day तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं [दिल कि तख्ती पर हूँ लिखती इश्क़ा… इश्क़ा जग क्या जाने दिल को मेरे इश्क़ा… किसका ] x २ लग यार गले ले सार मेरी मुझे क्या परवाह इस दुनिया कि तू जीत मेरी, जग हार मेरी मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया कि तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं Every time every minute all the day तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं बन के चाहत नज़रों से ख़त लिखना लिखना तू है जैसा मुझको वैसा दिखना दिखना बे सबक़ सुरोरों का साक़ी मुझे क्या परवाह इस दुनिया कि तू पास मेरे जग पास मेरे मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया कि तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं Every time every minute all the day तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं

Singer : Neeraj Shridhar & Kavita Seth
Music Director : Pritam Chakraborty
Writer : Irshad Kamil


_PrasanjeeT LakrA_

Comments

Popular posts from this blog

How to earn $100 using free sortner?

One of the best apps to earn instantly-Earn per day 3000 RS

Top one genuine free online earning site-Earn per day $100 or more

जब तक मैं खूद हार न मान लूं मुझे कोई हरा नहीं सकता

How to come back in your relationship?

If you had one of these digital currencies you would have $65,781.70USD

Royal Club is hiring for worldwide online gaming & prediction platform