तुम ही हो बंधु /lyrics
यारा तेरे सदके इश्क़ सिखा
मैं तो आयी जग तज के इश्क़ सिखा
मैं तो यारा तेरे सदके इश्क़ सिखा
मैं तो आयी जग तज के इश्क़ सिखा
जब यार करे परवाह मेरी
मुझे क्या परवाह इस दुनिया कि
जग मुझपे लगाए पाबंदी
मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया कि
तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले
तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं
तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले
तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं
Every time every minute all the day
तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं
तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले
तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं
[दिल कि तख्ती पर हूँ लिखती
इश्क़ा… इश्क़ा
जग क्या जाने दिल को मेरे
इश्क़ा… किसका ] x २
लग यार गले ले सार मेरी
मुझे क्या परवाह इस दुनिया कि
तू जीत मेरी, जग हार मेरी
मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया कि
तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले
तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं
तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले
तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं
Every time every minute all the day
तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं
तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले
तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं
बन के चाहत
नज़रों से ख़त लिखना लिखना
तू है जैसा
मुझको वैसा दिखना दिखना
बे सबक़ सुरोरों का साक़ी
मुझे क्या परवाह इस दुनिया कि
तू पास मेरे जग पास मेरे
मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया कि
तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले
तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं
तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले
तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं
Every time every minute all the day
तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं
तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले
तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं
Singer : Neeraj Shridhar & Kavita Seth
Music Director : Pritam Chakraborty
Writer : Irshad Kamil
Music Director : Pritam Chakraborty
Writer : Irshad Kamil
_PrasanjeeT LakrA_
Comments
Post a Comment
😊Dear readers in which topics you want to read articles please sugges every time and now follow us for best and free ideas and opportunities🌹