अवसरों को पहचानना सीखें
अवसरों को पहचानना सीखें
नमस्कार दोस्तो,
मैं प्रसन्नजीत लकङा हिन्दी अंग्रेजी लेख लिखना पसंद करता हूं जिसमें वास्तविकता भरी होती है तथा कुछ बेहतर सीख देने की कोशिश रहती ताकि जो भी हमें पढ़े उसे आगे बढ़ने का जाने रास्ता मिले कहने का मतलब कुछ लोग अपनी मंजिल और मकसद है क्या पहचान नही पाते और जीवन के विडम्बनाओं में घिर जाते हैं ।
आज के इस लेख में मैं आने वाले अवसरों को पहचानने की सलाह तथा सीख देना चाहता हूं जिससे युवा वर्ग विद्यार्थी जो नौकरी खोजते रहते हैं और उसके लिये तैयारी करते हैं और कुछ लोग तैयारी भी नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें पता ही नही होता कि उन्हे किस तरह आगे बढ़ने की रास्ता तय करनी है पहली बात यह समझ लें कि इस दुनिया में रास्ते की कमी नही है ये दुनिया अवसरों से भरी है ।
इसलिये खूद को कमजोर नही बल्कि काबिल बनायें खूद को आने वाले अवसरों के लिये तैयार करें लेकिन एक बात लाजमी है कि आखिर आप पहचानोगे कैसे की आने वाले कल किस ओर जा रहा है ?
"अपने आप को थोङा शांत रखें चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो अपने क्रोध को काबू में रखें भरोसे पर कायम रहें"
मैं कुछ बेहतरीन उदाहरण के साथ आप लोगों को बताना चाहता हूं ताकि आप अवसरों को पहचान सकें और उसके लिये खूद को काबिल बना सकें मुकेश अंबानी ,अनील अंबानी का नाम तो सुना होगा बच्चा बच्चा जानता है उन्हें पुरी दुनिया में उनका नाम और बिजनेस फैला हुआ है लेकिन बात यह नही है कि उन्हे कौन जानता है और कौन नही जानता ।
बल्कि मैं अम्बानी व्दारा किये गये कार्य का ब्खान कर समझा देना चाहता हूं कि कैसे अवसर आती है और उसे ही हमें पहचानना है दो तीन साल पहले Reliance के मालिक अम्बानी जी ने एक नया ब्रांड का नाम सुझाया जिसे हम जियो 4 जी कहते हैं जियो रिलायंस के मालिक ने एक बेहतरीन प्लान बनाया जिसमें रिस्क भी था और दमदार प्लान भी था जो उनके बिजनेस को दुगुनी रफ्तार से बढ़ाया और अभी भी बढ़ता जा रहा है ।
ऐसा क्या किया था जियो के मालिक ने जियो रिलांयस के मालिक ने जियो 4जी का ऐसा स्कोप लाया भारत में जिसमें लोगों को फायदा भी हुआ और कम्पनी का भी फायदा हुआ याने जियो के मालिक दो तीन साल पहले जियो 4जी नेटवर्क को बढाने के लिये अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिये तीन से छः माह तक मुफ्त जियो सीम बांट दिया था और जगह जगह मुफ्त वाई-फाई लगवा दिया था जिसमें आम नागरिक को इन्टरनेट का उपयोग करने में मदद मिला ।
यह तीन से छः माह तक मुफ्त प्लान ने कई लोगों को रोजगार दिया तथा नेट की मुफ्त सेवा दिया जिसमें लाखों लोगो को रोजगार भी मिला ।
उसके बाद 2020 की बात करें तो यह कोरोना वायरस के कारण थोङा सा ये साल भटक सा गया फिर भी यह एक बेहतरीन आवसर था कई लोगों ने इसी समय पर लाखों रुपये कमाये सेनेटाईजर को पहले कुछ ही लोग जानते थे और उपयोग करते थे लेकिन अब देखिये लोगों के घर घर में हर दुकान में लोगों के पोकेट में दिखाई पङता है।
जब कोरोना वायरस का समय था घर से निकालना प्रतिबंध था तब कई लोगों ने ओनलाईन काम कर लाखों रुपये कमाये और जो लोग इस तरह के कामों से अछूते थे वे वैसे ही साधारण जीवन जी रहे थे याने उनके लिये पैसे देखना या पाना मोहताज सा हो गया था यह बहुत बङा स्कोप था जिसमें सीखने और खूद को काबिल बनाने के लिये बेहतर समय था जिसके पास साधन थे उसने उस पल को भी मुस्कुराकर जीवन बिताया मगर जिसके पास रोज आॅफिस आने जाने या अपने नौकरी पर निर्भर थे वे लोग काफी हताश थे ।
तो दोस्तो आप समझ गये होंगे कि मैं आप लोगों को क्या बताना चाहता था समय और बढ़ती जनरेशन को इसी तरह पहचानना सीखें खूद को तैयार करें ताकि आप कभी अनाङी की तरह न रहो बल्कि आत्मविश्वास से भरे हो हर परिस्थिति से गुजरने को तैयार हो ।
इसी तरह डिजिटल इंडिया और नेटवर्किंग सिस्टम बहुत तेजी से आगे की ओर अग्रसर हो रही पूरी विस्तार से समझने के लिये सीखने के लिये हमें फोलो करना न भूलें हम आप लोगों को बेहतरीन कम्पनी चुनने की सलाह और साथ भी देंगे मैं जानता हूं कि हर व्यक्ति कुछ करना चाहता है जिससे उसका और उसके परिवार की खुशियां बनी रहे लेकिन उसके लिये हमें सीखना समझना और मुख्य बात यह है कि उस रास्ते पर हमें अडिग रहकर चलना पङेगा।
स्कोप ,अवसर,डिजिटल मार्केटिंग,नेटवर्किग,सीखने के लिये हमसे जुङे रहें बिना किसी एक रूपये खर्च किये आप सीख जायेंगे कमेंट कर हमें अपने प्रश्न लिखें।
नमस्कार दोस्तो,
मैं प्रसन्नजीत लकङा हिन्दी अंग्रेजी लेख लिखना पसंद करता हूं जिसमें वास्तविकता भरी होती है तथा कुछ बेहतर सीख देने की कोशिश रहती ताकि जो भी हमें पढ़े उसे आगे बढ़ने का जाने रास्ता मिले कहने का मतलब कुछ लोग अपनी मंजिल और मकसद है क्या पहचान नही पाते और जीवन के विडम्बनाओं में घिर जाते हैं ।
आज के इस लेख में मैं आने वाले अवसरों को पहचानने की सलाह तथा सीख देना चाहता हूं जिससे युवा वर्ग विद्यार्थी जो नौकरी खोजते रहते हैं और उसके लिये तैयारी करते हैं और कुछ लोग तैयारी भी नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें पता ही नही होता कि उन्हे किस तरह आगे बढ़ने की रास्ता तय करनी है पहली बात यह समझ लें कि इस दुनिया में रास्ते की कमी नही है ये दुनिया अवसरों से भरी है ।
इसलिये खूद को कमजोर नही बल्कि काबिल बनायें खूद को आने वाले अवसरों के लिये तैयार करें लेकिन एक बात लाजमी है कि आखिर आप पहचानोगे कैसे की आने वाले कल किस ओर जा रहा है ?
"अपने आप को थोङा शांत रखें चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो अपने क्रोध को काबू में रखें भरोसे पर कायम रहें"
मैं कुछ बेहतरीन उदाहरण के साथ आप लोगों को बताना चाहता हूं ताकि आप अवसरों को पहचान सकें और उसके लिये खूद को काबिल बना सकें मुकेश अंबानी ,अनील अंबानी का नाम तो सुना होगा बच्चा बच्चा जानता है उन्हें पुरी दुनिया में उनका नाम और बिजनेस फैला हुआ है लेकिन बात यह नही है कि उन्हे कौन जानता है और कौन नही जानता ।
बल्कि मैं अम्बानी व्दारा किये गये कार्य का ब्खान कर समझा देना चाहता हूं कि कैसे अवसर आती है और उसे ही हमें पहचानना है दो तीन साल पहले Reliance के मालिक अम्बानी जी ने एक नया ब्रांड का नाम सुझाया जिसे हम जियो 4 जी कहते हैं जियो रिलायंस के मालिक ने एक बेहतरीन प्लान बनाया जिसमें रिस्क भी था और दमदार प्लान भी था जो उनके बिजनेस को दुगुनी रफ्तार से बढ़ाया और अभी भी बढ़ता जा रहा है ।
ऐसा क्या किया था जियो के मालिक ने जियो रिलांयस के मालिक ने जियो 4जी का ऐसा स्कोप लाया भारत में जिसमें लोगों को फायदा भी हुआ और कम्पनी का भी फायदा हुआ याने जियो के मालिक दो तीन साल पहले जियो 4जी नेटवर्क को बढाने के लिये अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिये तीन से छः माह तक मुफ्त जियो सीम बांट दिया था और जगह जगह मुफ्त वाई-फाई लगवा दिया था जिसमें आम नागरिक को इन्टरनेट का उपयोग करने में मदद मिला ।
यह तीन से छः माह तक मुफ्त प्लान ने कई लोगों को रोजगार दिया तथा नेट की मुफ्त सेवा दिया जिसमें लाखों लोगो को रोजगार भी मिला ।
उसके बाद 2020 की बात करें तो यह कोरोना वायरस के कारण थोङा सा ये साल भटक सा गया फिर भी यह एक बेहतरीन आवसर था कई लोगों ने इसी समय पर लाखों रुपये कमाये सेनेटाईजर को पहले कुछ ही लोग जानते थे और उपयोग करते थे लेकिन अब देखिये लोगों के घर घर में हर दुकान में लोगों के पोकेट में दिखाई पङता है।
जब कोरोना वायरस का समय था घर से निकालना प्रतिबंध था तब कई लोगों ने ओनलाईन काम कर लाखों रुपये कमाये और जो लोग इस तरह के कामों से अछूते थे वे वैसे ही साधारण जीवन जी रहे थे याने उनके लिये पैसे देखना या पाना मोहताज सा हो गया था यह बहुत बङा स्कोप था जिसमें सीखने और खूद को काबिल बनाने के लिये बेहतर समय था जिसके पास साधन थे उसने उस पल को भी मुस्कुराकर जीवन बिताया मगर जिसके पास रोज आॅफिस आने जाने या अपने नौकरी पर निर्भर थे वे लोग काफी हताश थे ।
तो दोस्तो आप समझ गये होंगे कि मैं आप लोगों को क्या बताना चाहता था समय और बढ़ती जनरेशन को इसी तरह पहचानना सीखें खूद को तैयार करें ताकि आप कभी अनाङी की तरह न रहो बल्कि आत्मविश्वास से भरे हो हर परिस्थिति से गुजरने को तैयार हो ।
इसी तरह डिजिटल इंडिया और नेटवर्किंग सिस्टम बहुत तेजी से आगे की ओर अग्रसर हो रही पूरी विस्तार से समझने के लिये सीखने के लिये हमें फोलो करना न भूलें हम आप लोगों को बेहतरीन कम्पनी चुनने की सलाह और साथ भी देंगे मैं जानता हूं कि हर व्यक्ति कुछ करना चाहता है जिससे उसका और उसके परिवार की खुशियां बनी रहे लेकिन उसके लिये हमें सीखना समझना और मुख्य बात यह है कि उस रास्ते पर हमें अडिग रहकर चलना पङेगा।
स्कोप ,अवसर,डिजिटल मार्केटिंग,नेटवर्किग,सीखने के लिये हमसे जुङे रहें बिना किसी एक रूपये खर्च किये आप सीख जायेंगे कमेंट कर हमें अपने प्रश्न लिखें।
Comments
Post a Comment
😊Dear readers in which topics you want to read articles please sugges every time and now follow us for best and free ideas and opportunities🌹