"खूबसूरत गुणो का आगाज"
Beautiful flower |
यक़ीन करना सीखो..शक तो सारी दुनियाकरती है...!
जिन्दगी जब देती है,तो एहसान नहीं करती
और जब लेती है तो,लिहाज नहीं करती
दुनिया में दो ‘पौधे’ ऐसे हैंजो कभी मुरझाते नहींऔर
अगर जो मुरझा गए तो
उसका कोई इलाज नहीं।
" पहला – ‘नि:स्वार्थ प्रेम
औरदूसरा – ‘अटूट विश्वास"
"भरोसा जितना कीमती होता है...!
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है"
"फूल कितना भी सुन्दर हो
तारीफ खुशबू से होती है
इंसान कितना भी बड़ा हो
कद्र उसके गुणों से होता है"
एकमुखी रुद्राक्ष और एकमुखी इंसान बहुत ही दुर्लभ होते है अगर मिले तो संभाल कर रखियेगा !
इस जिन्दगी में इंसान की अच्छाई ही खूबसूरत जीवन का मार्ग है हम तो इंसान हैं हमे अपनी जिन्दगी के सभी मायनों को समझ लेना चाहिए क्योंकि हमें एक दूसरे का साथ एक दो दिन के लिये नहीं अपितु जीवन भर के लिये चाहिये लेकिन बहुत से लोगों के जीवन में एक होने से पहले ही दरारें आ जाती है और बिखर जाते हैं तो वर्तमान इस परिस्थिति में यकीन बनाकर चलना पङेगा तभी हम एक बेहतर जीवन बिता सकेंगे ।
__प्रसंजीत लकड़ा__
Comments
Post a Comment
😊Dear readers in which topics you want to read articles please sugges every time and now follow us for best and free ideas and opportunities🌹