हिन्दी में खूबसूरत जीवन संदेश 'प्रसन्नजीत लाकरा'
वर्तमान समय बहुत तेजी और चुनौतीपूर्ण दिखाई दे रहा है दुनिया लगातार किसी न किसी रूप में अपने नयी नयी खोज और अविसकारों से आगे बढ़ता जा रहा है जिस कारण लोगों को नये नये अवसरों पर काम करने में आनंद आने लगता है तेजी से विकास होती दुनिया बेहद पसंद आ रहा है मगर चुनौतियां भी कम नही रह गई है अब जीने लिये हर व्यक्तियों को बच्चे से लेकर जवानी तक इस चुनौती से गुजर कर आगे बढ़ना होगा ।
एक तरफ दुनिया तरक्की की राह पर विकास दर विकास हो रहा है मगर वहीं मानव जीवन की बात करें तो कई परिवार लोग पिछङ से जाते हैं याने वे इस आधुनिक समय के साथ-साथ नही चल सक रहे या यूं कहें कि बहुत से लोग परेशान और बेबस की तरह जी रहे हैं आपस में खुश रहना खुशियां तलाशना कठीन सा प्रतीत होता है क्योंकि जो हम चाहते हैं जो हम सोचते हैं वैसे हो नही पा रहा जिस कारण कई लोगों का प्यार तो सपने अधूरे रह जाते हैं और जिन्दगी एक कठपुतली की तरह चलने लगती है याने हमें मजबूरन दूसरों के मुताबिक जिन्दगी बितानी पङती है जैसे असंतुष्ट वाला काम बिना मर्जी और बिना पसंद का प्रेम विवाह ऐसी बहुत सी परिस्थितियां हैं जो खुलकर जीने नही देता ।
नमस्कार दोस्तों मैं प्रसन्नजीत लाकरा बेहतरीन जीवन संदेश देने की कोशिश करता हूं अगर आप मे से कोई भी अपने जीवन की कठिनाईयों से परेशान हैं ऊभरना चाहते हैं तो हमें फाॅलो करें यकीनन आपकी जिंदगी में एक नया परिवर्तन आयेगी और आप खुश रहना और अपने अन्दर की सकारात्मक क्षमता को बढ़ा सकेंगे।
दोस्तो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कठिन परिस्थितियां आती ही है ऐसे कुछ लोग ही होते हैं जिनके जीवन में कोई कठीन परिस्थिति नही आती कठीन परिस्थितियां ट्राफिक सिग्नल की तरह होती है जो कुछ समय के लिये होता है जीवन भर के लिये नही इसलिये प्रत्येक व्यक्तियों को धैर्य से काम करने की कोशिश करना चाहिये यह सीखने और अपनी क्षमता को बढ़ाने का बेहतरीन समय होता है इस समय में नकारात्मक लोगों को न सुनें बल्कि शांत रह कर सही राह तलाशते रहें अपनी क्षमता और ज्ञान में सुधार लाते रहें इस तरह आप जान जाओगे कि आप क्या-क्या कर सकते हैं ।
जब एक पक्षी एक-एक तिनका चुनकर अपनी घोसला बनाती है तो हम क्यों नहीं बना सकते हम तो इंसान हैं याने एक चिङिया से कहीं बढ़कर हैं फिर क्यों पिछङ जाते हैं सुन्दर हाथ पैर और शरीर तो मिलें है फिर क्यों ? कमी कहां रह जाती है हम इंसान हैं भगवान नही हममें कहीं न कहीं कुछ न कुछ कमियां होती ही है इसका मतलब ये नहीं कि आप अपने जीवन में कुछ नहीं कर सकते आप बहुत कुछ कर सकते हैं दोस्तो अपने अन्दर एक अटूट विश्वास पैदा करो धीरे-धीरे सीखने की क्षमता बढ़ाओ अपने अन्दर के कमियों को दुर करना सीखो मेहनत करने की क्षमता बढ़ाओ आप यकीनन जिन्दगी की सही राह पर होंगे ।
अपने इरादे को मजबूत बनाओ अपने विश्वास में कोई कमी आने न दें जमाना कुछ भी कहे सुनकर खामोशी ले लेना जब तक कि जीवन में वो राह न मिले जिस पर आप चलना चाहतें हैं कम शब्दों में जिन्दगी की बेहतरीन जीवन संदेश दिया है
हमेशा कुछ बेहतर सीखने पढ़ने को मिलेगा जो पाठकों के जीवन के लिये काफी मूल्यवान साबित होता है हमारा वेबसाइट http://www.prasanjeetlakra.blogspot.com सर्च करें ताकि आपको बेहतरीन Articles पढ़ने को मिले जिससे आप लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आये ।
😊धन्यवाद हमारे लेख पढ़ने के लिये🌹
Comments
Post a Comment
😊Dear readers in which topics you want to read articles please sugges every time and now follow us for best and free ideas and opportunities🌹