एम.पी के किंग नेटवर्कर के बारे में पढ़ें



नमस्कार दोस्तो,
                   मै प्रसन्नजीत लकड़ा रियलिटी से जुड़ी लेख लिखता हूं और सच्ची कहानियां तथा संघर्षों से बनाये गये जिन्दगीयों के बारे में रिसर्च करता हूं और बेहतरीन मोटिवेशनल लेख लिखने की कोशिश करता हूं ।

जिंदगी की बैचैनी तथा पिछड़ेपन से उभरने के लिये हमें फॉलो करना न भूलें ।

भारत देश में सकारात्मक सोच और लोगों का विकास होता जा रहा है यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध है किन्तु अधिकतर लोग अपनी अज्ञानता के कारण पिछड़ जाते हैं परन्तु जो सीखकर अपने संघर्षों से एक अलग पहचान बनाते हैं उन्हें हमें फाॅलो करना चाहिए क्योंकि उनसे हमें जीने का सही उद्देश्य तथा मंजिल का राह मिलता है ।

इस लेख में हम ऐसे ही संघर्षों से बने नेटवर्किंग किंग के बारे मे जानेंगे जिन्दगी में कोई भी मुकाम हासिल करना हो हमें बिना मेहनत कुछ नही मिलता मेहनत के साथ क्रिएटिविटी मैनेजमेंट समझने तथा समझाने का सही तरीका सीखना पढ़ता है ।

भारत जैसे देश में डिजिटल इंडिया की शुरुआत के पहले ही डायरेक्ट सेलिंग मार्केटिंग  तथा नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत हो चुकी थी हमारे देश में कई युवाओं ने नेटवर्किंग में सफलता हासिल की है तथा अलग पहचान बनाई है लेकिन डायरेक्ट सेलिंग नेटवर्किंग के बादशाह की कहानी कुछ अलग है एम.पी के किंग मिस्टर सौरभ जी संधान सर एक बेहतरीन पर्सनालिटी के साथ डायरेक्ट सेलिंग कम्पनी में नेटवर्क किंग कहे जाते हैं क्योंकि उन्होने बेहद कम उम्र तथा कम समय में सफलता हासिल की है ।

एम.पी के किंग मिस्टर सौरभ जी संधान सर जी का जन्म एम.पी के सेंधवा जैसे छोटे शहर मे हुआ था तथा रहने वाले एम.पी के ही हैं वर्तमान में मिनी मुम्बई याने इन्दौर शहर में रहते हैं।

अपने संघर्षों से बनाये बेहतरीन पर्सनालिटी वो हैं मिस्टर सौरभ संधान जी उनके जैसे हर युवा तथा लोग बनना चाहते हैं क्योंकि उनके जैसे पर्सनालिटी होना अपने आप में गौरान्वित महसूस होती है ।
मन में यह सवाल भी जरूर  उठता होगा कि कैसे हुई उनकी सफलता की शुरुआत जानने के लिये अंत तक पढ़ें तथा फाॅलो करें ।

सेंधवा जैसे छोटे शहरों में जन्में सौरभ संधान जी ग्रेज्वैट हैं डायरेक्ट सेलिंग तथा नेटवर्क मार्केटिंग में आने से पहले वे बैकिंग सेक्टर में काम करते थे तथा माध्यम परिवार से आते हैं उन्हें भी किसी ने चार साल पहले Mi lifestyle marketing global pvt. ltd  कम्पनी की बिजनेस अपाॅर्चुनिटी कागज पर बताई थी ।

सौरभ जी के अनुसार उन्होंने इस बिजनेस अपाॅर्चुनिटी को सुनने के बाद कई बार आम मानसिकता के लोगों की तरह न न करते थे लेकिन जब उन्होंने बिजनेस अपाॅर्चुनिटी को सेमिनार में सुनने गये उन्होंने देखा और समझा तब वे स्तब्ध से रह गये क्योंकि वे एक मिडिल फैमिली से आते थे ।

सौरभ जी पार्ट टाईम के हिसाब से इस बिजनेस अपाॅर्चुनिटी को जोईन कर अपना लिया परिवार में माता-पिता ने कुछ नकारात्मक सोंच के साथ स्वागत किया था क्योंकि वे सौरभ जी जो करने जा रहे थे उसमें लोगों की विडम्बना होती है कि उसमें सफलता कम और समय की बर्बादी है ।

                     लेकिन सौरभ जी ने अपने बैंकिंग में नौकरी के साथ पार्ट टाईम काम किया करते थे परन्तु उन्होने निर्णय किया कि वे डायरेक्ट सेलिंग काम को ही फुल टाइम करेंगे और उन्होंने ऐसे ही किया बहुत संघर्षों के बावजूद उन्हें कई नकारात्मक लोगों से गुजरना पड़ता था फिर भी उन्होने अपना कामों पर लगातार फोकस करते रहे और इस तरह धीरे-धीरे एक -एक लोगों को बिजनेस अपाॅर्चुनिटी देते गये ।

कई नकारात्मक परिस्थितियों से सामना हुआ किन्तु हार नही माना दिन रात एक कर दिया और अपना काम जारी रखा इस तरह उन्हें कुछ सकारात्मक सोंच वाले लीडर्स बनने लगे उन्होंने धीरे-धीरे कई बेहतरीन लिडर खड़े कर दिए अपनी टीम में ।

क्रिएटिविटी सोंच तथा प्लान प्रेजेंटेशन करने लगे इस तरह अपना बिजनेस फैलाते गये टीम में कई लीडर्स उभरने लगे अपने मेहनत तथा संघर्षों से सौरभ जी बेहद कम समय में नेटवर्क मार्केटिंग के किंग बन गये वर्तमान में NTC लीडर हैं ITC तथा DIAMOND बनने के करिब हैं ।

          परिवार वालों ने नकारात्मक सोच के साथ स्वागत किया था किन्तु सौरभ जी ने अपनी संघर्षों के माध्यम से दिखा दिया कि सफलता की कहानी लिखी जा सकती है मगर उसके लिये मेहनत के साथ लगन जरूरी होता है ।

सौरभ संधान जी को एम.पी के किंग कहते हैं क्योंकि उन्होने Mi lifestyle marketing global pvt. ltd कम्पनी में डायरेक्ट सेलिंग तथा नेटवर्क मार्केटिंग का काम करके यह साबित किया है कि हमें कुछ करना है तो रिस्क तो लेना ही पङता है इस तरह अपने जोशीले अंदाज में एक के बाद एक सफलता हासिल करते गये इसलिए उन्हें एम.पी के किंग कहते हैं क्योंकि मध्यप्रदेश के वो पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने डायरेक्ट सेलिंग तथा नेटवर्क मार्केटिंग को तेजी से किया ।

वर्तमान में अपने टीम की सफलता  के लिए काम करते हैं उन्होने कई विदेश यात्रा किया है तथा टीम के मेम्बर्स को कराया है उन्होंने  अपना बिजनेस पूरे भारत में फैला रखा है अब देश के बाहर तक फैलाने की तैयारी चल रही है ।

यदि कोई भी पाठक सफलता पाने के रास्ता तलाशता है और रास्ता नही पता कि अपना मंजिल किस क्षेत्र में बनायें तो ज्यादा सोंचने और परेशान होने की जरूरत नही है
                    बेझिझक आप Mi lifestyle marketing global pvt. ltd डायरेक्ट सेलिंग तथा नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करें इस कम्पनी में सफलता निश्चित है अगर आप काम करते हैं तब तथा यह सबसे भरोसेमंद भी है।

यदि कोई सवाल है या कोई इच्छुक हैं तो हमें संपर्क कर सकते हैं तथा कमेंट करके भी आप हमें अपनी बात कह सकतें हैं  

ज्यादा जानकारी के लिये हमें फॉलो करें तथा संपर्क करें ।

Comments

Popular posts from this blog

How to earn $100 using free sortner?

One of the best apps to earn instantly-Earn per day 3000 RS

Top one genuine free online earning site-Earn per day $100 or more

जब तक मैं खूद हार न मान लूं मुझे कोई हरा नहीं सकता

How to come back in your relationship?

If you had one of these digital currencies you would have $65,781.70USD

Royal Club is hiring for worldwide online gaming & prediction platform