बैंक ATM में एक बार में कितना पैसा डालती है तथा एक बार ATM में कितना पैसा डाला जा सकता है
*बैंक ATM में कितना पैसा डालती है तथा एक बार में ATM में कितना पैसा डाला जा सकता है*
नमस्कार दोस्तो!
मैं प्रसन्नजीत लकड़ा वास्तविकता से जुड़ी बेहतरीन जानकारियों से परिपूर्ण लेख लिखता हूँ जिसका एकमात्र उद्देश्य हमारे पाठक जो जानना चाहते हैं वह बेहद सरल शब्दों तथा भाषा से हमारे लेखों से जानकारी हासिल कर सकते हैं ।
इस लेख में हम बैंक से जुड़ी बेहतरीन रोचक जानकारियाँ देने वाले हैं जो कि प्रत्येक पाठक की जानने की चाहत होती है कि आखिरकार बैंक ATM में एक बार में कितना पैसा डालती है तथा हमारे आस-पास कई ATM मशीने उपलब्ध होने के बावजूद कुछ ATM में कैश बहुत जल्दी क्यों खत्म हो जाती है जो कि हर व्यक्ति जानना चाहता है ।
जैसा कि हमें पता होना चाहिये कि सभी बैकों को चलाने वाली मुख्य बैंक भारतीय रिजर्व बैंक होता है जो कि सभी बैंकों को दिशा निर्देश देने का काम करती है तथा सभी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया के गाईडलाइन के मुताबिक कार्य करती हैं क्योंकि हमारे देश की जनसंख्या की वृद्धि लगातार बढ़ती जा रही है और विकास की दर भी बढ़ने लगी है ।
ऐसे में डिजिटल बैंक तथा बैंकों के कई शाखायें होना तय है तथा हमारे देश में वर्तमान में 2020 की बात करें तो रोज करिबन 85 फीसदी खाते खुलाये जा रहे हैं ओनलाईन और आॅफलाईन दोनो तरिके से क्योंकि वर्तमान में बैंक में खाता होना अनिवार्य है ।
क्योंकि जरूरतें तथा डिजिटल भारत का विकास होने से अब बैंको पर भरोसा किया जा सकता है तथा प्रत्येक व्यक्ति को बच्चों से लेकर बङो तक वर्तमान में स्वयं का खाता होना अनिवार्य हो गया है वर्तमान मे कोई भी कैश (नगद) लेकर नही निकलता ना ही कोई देता है इस स्थिति में हमारे पास स्वयं का खाता तथा ATM कार्ड होना बेहद आवश्यक है ।
हम जानेंगे कि आखिरकार बैंक एक बार में एटीएम में कितना पैसा डालती है?
ATM का पूरा नाम AUTOMATIC TALLER MACHINE है जो कि हमें पता होना चाहिए यह मशीन हमें 24 घण्टे CASH DEPOSITE याने जमा करने की सुविधा उपलब्ध करती है वह भी भरोसे के साथ बस हमें यह मालूम होना चाहिये कि हमें उपयोग किस प्रकार करना है क्योंकि बिना जानकारी हम ATM का सही उपयोग नही कर सकते हैं इसलिए हमें प्रैक्टिकल स्वयं को उपयोग करते आना चाहिये ताकि हमें बार-बार बैंक जाने तथा दूसरों की सहायता न लेना पड़े ।
ATM में कितना पैसे डालकर रखती होगी यह सवाल अकसर हमारे दीमाक पर आकर बैठ जाता है इसी कारण हम इस आरटीकल में बता रहे हैं कि आखिरकार ATM में बैंक कितना पैसा डालती है बेहतर समझने के लिये अंत तक ध्यान से पढें ताकि सही जानकारी हासिल कर सकें ।
एक सामान्य ATM में लगभग 4 कैसेट होती है जिसके एक कैसेट में 22 पैकेट तथा एक पैकेट में 100 नोट होते हैं जिसके मुताबिक हम गणना करें तो ATM में बैंक एक बार में 4×22×100=8800 नोट्स डालती है।
याद रहे एक सामान्य ATM में चार कैसेट(ड्रोज) आते हैं तथा एक कैसेट में 22 पैकेट होते हैं जिनमें प्रत्येक पैकेट में 100 नोट होते हैं जिसके मुताबिक एक बार में 4×22×100=8800 नोट डाला जा सकता है यदि ATM के सारे कैसेट में एक तरह के नोट डाला जाये तो ATM में निम्न आंकड़े तक रपये हो सकते हैं ।
यदि सारे नोट्स 100 के हुये तो 8800×100=880,000(8 lack 80 thousand )
यदि सारे नोट्स 200 के हुये तो 8800×200=1,760,000 (seventeen lack 60 thousand )
यदि सारे नोट्स 500 के हुये तो 8800×500=4,400,000(44 lack )
तथा यदि सारे नोट्स 2000 के हुये तो 8800×2000=17,600,000 (17 crore 6 lack)
तथा ATM के सारे कैसेट में अलग अलग नोट्स डाला जाया जाता है तब ATM में निम्न आंकड़े तक रपये हो सकते हैं एक ATM सामान्य में 4 कैसेट होते हैं तथा हमें बहुत अच्छी तरह मालूम है कि वर्तमान मे 100,200 तथा 500 व 2000 के नोट्स ही ATM में डाला जा रहा है इस मुताबिक यदि प्रत्येक कैसेट में 100,200 तथा 500 व 2000 के नोट डाला जाये तो निम्न आंकड़े तक के रूपये होंगे।
22×100×100=220,000(2 lack 20 thousand ).
22×100×200=440,000 (4 lack 40 thousand ).
22×100×500=1,100,000(11 lack ).
22×100×2000=4,400,000(44 lack ).
220,000+440,000+1,100,000+4,400,000=6,160,000(61 lack 60 thousand ).याने जब ATM के चारो कैसेट में 100, 200 तथा 500 व 2000 के नोट डाला जाता है तो ATM में बैंक एक बार में 61 लाख 60 हजार रुपये ही डालती है ।
बैंक एक बार में एक ATM में 61 लाख 60 हजार रूपये ही डालती है जिसमें 100,200 व 500 तथा 2000 के नोट्स शामिल होती है हालाकि वर्तमान में जनसंख्या की दृष्टि से ATM का उपयोग दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ता जा रहा है ।
आजकल कोई नगद लेकर नही घूमता बल्कि ATM CARD या नेट बैंकिंग का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं तथा ATM में 24 घण्टे CASH निकालने तथा CASH DEPOSITE करने की सुविधा होती है जिससे हमारा काम आसान हो जाता है बार बार बैंक जाने की आवश्यकता नही पङती और हमारे समय की बचत भी हो जाती है तथा हमारे मन में संतुष्टि भी बनी रहती है क्योंकि काम भी उतना ही भरोसेमंद के साथ होनेहै जितना कि हम चाहते हैं ।
लेकिन वर्तमान में ATM जैसे सुविधाओं का लाभ हर व्यक्ति उठा रहा है यही कारण है कि हमारे आस-पास सारे बैंकों के एटीएम 24 घण्टे उपलब्ध होने के बावजूद कैश खत्म हो जाती है तथा एटीएम पर दिन में जाओ या रात मे कोई न कोई व्यक्ति हमेशा एटीएम का उपयोग कर रहे होते हैं ।
यकीन है दोस्तो इस आरटीकल से बेहतरीन जानकारी हासिल की होगी जो कि जानना जरूरी है ऐसे ही बेहद रोचक जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करना न भूलें ।
जिंदगी से जुड़ी बेहतरीन सुन्दर लेखों को पढ़ने के लिये हमें फॉलो करें जिससे प्रत्येक पाठक के जीवन में एक सकारात्मक शक्ति तथा व्यक्तित्व का संचार हो सके ।
Comments
Post a Comment
😊Dear readers in which topics you want to read articles please sugges every time and now follow us for best and free ideas and opportunities🌹