*कमाने के कुछ बेहतरीन शॉर्टकट तरिके*
नमस्कार दोस्तो,
मैं प्रसन्नजीत लाकरा रियलिटी से जुड़ी लेख लिखता हूँ इस आरटीकल में हम "कमाने के कुछ बेहतरीन शॉर्टकट तरिके जानेंगे"।
अगर आप सीखने व कुछ करने की सोचते हैं तो बहुत बढ़िया है लेकिन केवल सोचने से काम नही चलेगा हमें कुछ निश्चित उद्देश्य या लक्ष्य निर्धारित कार्य करना होगा तभी हमारा सीखना या कुछ करना सार्थक हो सकता है ।
आपको क्या लगता है दोस्तो क्या कमाने के शॉर्टकट रास्ते हो सकता है अगर है तो वो कौन -कौन से रास्ते हैं कितने और कैसे कमाया जा सकता है तो चलिये जान लेते हैं कि कमाने के शॉर्टकट रास्ते हैं या नही उसे अपनाना चाहिए या नहीं ।
पहली बात हमें अपनी मस्तिष्क में ये बात बसा देना चाहिए कि बिना परिश्रम किये हमें कुछ नहीं मिलता मेरी इस बात को पढ़कर मन छोटा करने की जरूरत नही है कमाने के कई शॉर्टकट व आसान रास्ते हैं ।
जिसके माध्यम से आसानी से महिने में एक दिन में पल भर में लाखों रूपए कमा सकते हैं तथा दो -तीन घण्टे रोज काम करके भी लाखों रूपये कमा सकते हैं ।कौन से है वो रास्ते क्या करना होगा ।
बङी बात हम कहीं नौकरी के लिए जाते हैं उसके पहले हम बचपन से पढ़ रहे होते हैं स्कूल से काॅलेज की डिग्री तक तब जाकर कहीं जाॅब कर करते हैं ।
मेरा कहने का मतलब यह है कि हमें कमाने के कई शॉर्टकट रास्ते मिलेंगे उसके लिये पहले हमें सीखना व पढ़ना होता है तभी हम उन रास्ते व तरिका को अपना सकते हैं बिना सीखे कोई भी शॉर्टकट तरिका अपनाना नुकसान ही साबित होता है तो पाठक कमाने के शॉर्टकट रास्ते पता चलने से पहले ये वादा करें कि आप पहले सीखेंगे उसके बाद ही उस पर काम करेंगे ।
1.ड्रीम क्रिकेट का नाम तो सुना होगा हर किसी को क्रिकेट देखना पसंद होता है लेकिन देखने वाले अनेक लोगों को यह नहीं पता कि क्रिकेट देखने वाला भी क्रिकेट से लाखो रूपये कमा सकते हैं ।
कैसे? मन में ये सवाल आना लाजमी है ।
वर्चुअल क्रिकेट टीम बनाकर आप लाखो रूपये कमा सकते हो याने मान लीजिये दो टीम भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच है तब आपको अपना दोनो टीमों को मिलाकर ग्यारह बेहतरीन खिलाड़ी के टीम बनाना होगा जिनकी परफॉर्मेंस से आपको पॉइंट मिलेगा उस पॉइंट्स के जरिये आप जान सकते हैं कि आप कौन से रैंक व कितने पैसे कमाने के करिब हैं ।
इसके लिये कुछ एप्प व वेबसाइट के जरिए करना होता है जैसे ड्रीम- इलेवन,हाला -प्लेय, माय इलेवन सर्कल हैं ।
2.शेयर मार्केट स्टॉक मार्केट कमाने का दूसरा सबसे बड़ा शॉर्टकट रास्ता है इसके जरिये आप करोड़ो रूपये कमा सकते हैं इसके लिये एक आपके पास डीमैट अकाउंट होना चाहिये डीमैट अकाउंट ओनलाईन व आॅफलाईन दोनों तरिके से खुलवा सकते हैं डीमैट अकाउंट में हमें अपना कुछ इंवेस्टमेंट डालकर स्टॉक मार्केट में काम करना होता है यहां नुकसान और फायदे दोनो हैं इसीलिए पहले आपको सीखना होगा तभी आप इस शॉर्टकट रास्ते से करोड़ो कमा सकते हैं ।
ऐंजल ब्रोकिंग, मोतीलाल ओसवाल, जिरोधा, वेंचूरा, तथा शेरखान जैसे वेबसाइट व ऐप्प से आप डीमैट अकाउंट बना सकते हैं ।
3.डायरेक्ट सेलिंग व नेटवर्क मार्केटिंग डायरेक्ट सेलिंग व नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी हमारे भारत में तरक्की का सबसे अच्छा तरीका है इससे हर गरीब तबके के लोग अमीर बन सकते हैं यहां आपको फूल सपोर्ट मिलता है सीखाया जाता है आपको काबिल बनाया जाता है और जो भी व्यक्ति डायरेक्ट तथा नेटवर्क मार्केटिंग का मार्ग अपना लेते हैं सीख लेते हैं उनका भविष्य उज्ज्वल हो जाता है सपनों की दुनिया हकीकत हो जाती है ।
जानना जरूरी है डायरेक्ट सेलिंग होता क्या है? तो बता दें।
डायरेक्ट सेलिंग मतलब हम कंपनी से डायरेक्ट जुड़ते हैं याने हम कहीं पर समान खरीदने जाते हैं तब हमें दुकान जाना होता है उसी तरह हम अपने जरूरत का समान व अपने शाॅप के लिए समान खरीदने के लिये हम कंपनी से डायरेक्ट खरीदते हैं हमें दुकानदार MRP में समान देता है वहीं हम कम्पनी से 70% तक की छूट मिल जाती है हमेशा हमेशा के लिए तो है ना फायदेमंद का सौदा, कम्पनी से जुङकर अपना बिजनेस या दुकान चलाने का शॉपिंग करने का मेरे अनुभव के मुताबिक डायरेक्ट सेलिंग कम्पनी में एक रूपये का भी नुकसान नही है केवल फायदा ही फायदा है ।
4.वेब डिजाइन और ब्लोग के जरिये आप लाखों रूपये महिना या हफ्ते के लाखो कमाते हैं वेब डिजाइन व ब्लॉग दोनो ही वेबसाइट से जुड़े तथ्य हैं इन दोनों वेबसाइट को अगर आप अच्छे से सीखते हैं समझते हैं इस पर काम करते हैं तब आप बिना एक रूपये खर्च किए लाखों कमा सकते हैं अपनी नौकरियों या बाकि कामों को छोड़े बगैर बचे हुए समय से यह किया जा सकता है ।
5.सर्विस सेवा : जी हाँ दोस्तो अगर आप कमाने के शॉर्टकट रास्ते चाहते हैं तब आप ओनलाईन सर्विस पोर्टल खोलकर भी लाखों रूपये महिना कमा सकते हैं इसमें कुछ छोटा लागत व सेकण्ड हैण्ड सिस्टम के माध्यम से इस काम की शुरुआत कर सकते हैं ।
तो दोस्तो ये थे कमाने के आसान और बेहद शॉर्टकट तरिके इन्ही से आप लाखो रूपये हफ्ते या महिने के कमा सकते हो ।
याद रहे इन तरिकों को अपनाने से पहले सीखेंगे ताकि आपको किसी तरह का नुकसान हो ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि "छोटा नुकसान धीरे-धीरे बङा नुकसान बन जाता है" तथा "छोटे-छोटे फायदे से धीरे-धीरे बङे फायदे मिलते हैं"।
रियलिटी से जुड़ी आरटीकल पढ़ने के लिये हमें फॉलो करना न भूलें ।
Comments
Post a Comment
😊Dear readers in which topics you want to read articles please sugges every time and now follow us for best and free ideas and opportunities🌹